हरिराम : मुミबई हमलों में वांटेड दाऊद इब्राहिम को लेकर जहां भारत और पाकिस्तान में तू - तू मैं - मैं हो रही है और कई तरह की अफवाहें उठ रहीं हैं वहीं आई एस आई की सलाह पर उसने अपने पांच अतिरिक्तञ् इミपोस्टर बनवाये हैं। यहां पश्चिमी राजनयिक हलकों में चर्चा केञ् मुताबिक मुミबई हमलों से दाऊद सीधे नहीं जुड़ा था। चूंकि वह इन दिनों पूर्वी और दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में तेल की तस्करी करता है अतः उसने हमलावरों को आने की राह बतायी थी और कोलकाता से हवाला केञ् माध्यम से धन मुहय्या करवाया था। कराची से सोमवार को रॉ को मिली सूचना केञ् अनुसार ये इミपोस्टर यमन केञ् शाह अजल स्पेशलिटी अस्पताल में डा. अबरार मलिकी और डा. युसूफ हसन ने एक महीने की कोशिश केञ् बाद तैयार किये हैं। मलिकी जहां पाकिस्तानी मूल का ब्रिटिश नागरिक है वहीं हसन भारतीय मूल का ऑस्टे्रलियाई नागरिक है। दोनों विशेषज्ञ कॉसमेटिタस सर्जन हैं। रॉ की सूचना केञ् अनुसार इन 'नकली दाऊदों' और असली में タया अंतर है यह केञ्वल दाूद ही जानता है। इन दिनों ये कराची केञ् विभिन्न स्थानों में रह रहे हैं। प्राप्त सूचना केञ् अनुसार उनकेञ् पते हैं: क्. म्क्स्त्र सीपी बेरार सोसायटी, ホलॉक स्त्र-त्त् कराची। ख्. हाउस नミबर फ्स्त्र, स्ट्रीट फ्, ड्डेञ्ज- क्, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची फ्. हाउस नं. क् हिल टॉप आर्केञ्ड, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची ब्. मोईन पैलेस, दूसरी मंजिल, अホदुल्ला शाह गाजी दरगाह केञ् सामने, タलिफटन, कराची। भ्. फरीद कैञ्सल, स्त्रम् अल्लमा रोड, कराची। म्. वाइट हाउस, अल वसाल रोड, जुमेरिया, दुबई, संयुक्तञ् अरब अमीरात। अब इन पतों में दाऊद और उसकेञ् हमशタल रह रहे हैं। रॉ केञ् संदेशों केञ् मुताबिक पाकिस्तान ने ऐसी व्यवस्था की है कि दाऊद का एक हमशタल किसी देश में मामूली अपराध में पकड़ा जायेगा और तब पाकिस्तान केञ् सिर से यह इल्जाम खत्म हो जायेगा कि वह पाकिस्तान में है। साथ ही उसे सौंपने का दबाव भी जाता रहेगा। रॉ केञ् एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि कोलकाता शेयर बाजार में दाऊद की पूंजी भी लगी है। इस मामले में दो बड़े दलालों पर संदेह है। उनपर निगरानी रखी जा रही है। बड़ा बाजार का एक हवाला कारोबारी भी उसी केञ् रसूख से हवाला कारोबार करता है। यही नहीं कोलकाता में एक मीडिया हाउस की पूंजी में भी उसकी भागीदारी है। सूत्रों केञ् मुताबिक दाऊद का नेटवर्कञ् इन दिनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ज्यादा सक्रिञ्य है। ऊर्जा की अनिश्चयता केञ् फलस्वरूञ्प उसने तेल की तस्करी का नया कारोबार शुरूञ् किया है और दक्षिण एशिया तथा पूर्वी एशिया केञ् छोटे - छोटे देशों की तेल की जरूञ्रतों का एक भाग दाऊद केञ् तस्करी नेटवर्कञ् से ही पूरा होता है। वह इस रूञ्ट में चलने वाले सभी तेल टैंकरों से, चाहे वे टैंकर सरकारी तेल कミपनी केञ् हों या निजी, उसकी कुञ्ल क्षमता का ब् वां हिस्सा तेल वसूलता है नहीं देने पर मध्य- पूर्व एशिया केञ् जिस देश से भी वह टैंकर तेल लेता है वहीं उसकेञ् कप्तान या चालक दल केञ् अन्य सदस्य को उठा लिया जाता है और उसे सजा दी जाती है। सूत्रों केञ् मुताबिक दाऊद ने गत सितミबर में जार्जिया में निबंधित एक बड़े तेल टैंकर केञ् कप्तान केञ् दोनों पैर कटवा दिये थे। इन टैकरों से वसूला हुआ तेल वह छोटे - छोटे टैंकरों में लाद कर तयशुदा जगहों पर पहुंचवा देता है। सूत्रों केञ् मुताबिक इन दिनों उसने ड्रग का कारोबार रोक रखा है और कोलकाता, गुवाहटी, काठमांडू, बंगलादेश जैसे स्थानों में हवाला, तेल चोरी, हथियारों की तस्करी और अपने तस्करी नेटवर्कञ् से आतंकियों को इधर उधर पहुंचाने में लगा है।
Sunday, February 15, 2009
मुミबई कें हमलावरों को कोलकाता से धन भिजवाया था दाऊद नें दिनों 5 दाऊद हैं कराची में और एक दुबई में
Posted by pandeyhariram at 7:22 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment